शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

कमजोर पुरुष अपनी शारीरिक ताकत को बढ़ाने के लिए यह 1 चीज रोज खाएं

दोस्तों आजके इस वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि वह किसी रोग से पीड़ित हो। लेकिन हमारा खान-पान और बदलती जीवन शैली अक्सर शरीर में कमजोरी की वजह बन जाती है। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो शारीरिक कमजोरी से पीड़ित हैं। यदि आप भी अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाना चाहते हैं तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाली हूँ। यदि आप उस चीज का सेवन करते हैं। तो आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्व की आवश्यकता पूरी होगी। और आपका शरीर पहले की तरह स्वस्थ हो जाएगा। क्योंकि यह चीज रक्त संचार को बेहतर बनाता है। जो बंद नसों को खोल देता है और इसके नियमित सेवन से शारीरिक कमजोरी भी दूर होती है।

जो पुरुष कमजोर शरीर से परेशान हैं। और अपनी सेहत को बेहतर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप चुकंदर का सेवन करें। चुकंदर के अंदर कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है और मेरेयह तत्व कैल्शियम,आयरन, प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट जैसे जरूरी तत्व होते हैं। इसलिए शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए चुकंदर को सलाद के रूप में, जूस के रूप में, लड्डू के रूप में या फिर हलवे के रूप में खा सकते हैं। इसका सेवन आप 1 महीने तक कंटिन्यू करें। आपको इसका लाभ जरूर मिलेगा। जब आप एक महीन तक इसका सेवन करेंगे। तो आप देखेंगे आपका शरीर पहले से अधिक मजबूत और ताकतवर बन गया होगा।

लडकिया अपनी जांध की चर्बी कम करने के लिए करे ये उपाय

लड़कियों की जांघ भी उनकी खूबसूरती का हिस्सा होती है। हिप्स और जांघ शरीर के ऐसे हिस्से होते हैं जिनपर बहुत जल्द फैट जमा हो जाती है। जांघों की चर्बी जमा हो जाती है तो आपके अपने मनपसंद जींस या पैंट्स पहनने में परेशानी हो सकती है। यह अतरिक्त जांघों की चर्बी आपके फीगर को बेडौल बना देती है।

जांघों की चर्बी कम करने का उपाय:

# हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नाम का तत्व मौटापा कम करने में बेहद सहायक होता है। अगर हल्दी को पानी में घोलकर नियमित रूप से सेवन किया जाए तो जांघों पर जमा अतरिक्त चर्बी कुछ ही दिनों में गलने लगती हैं।

# अपने खुराक में खीरे को ज्यादा से ज्या शामिल करें। खीरे के रस में कम कैलोरी होती है जबकि फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है। खीरे का रस लेने से जांघों के आसपास का मोटापा कम होता है।

# रोज सुबह पानी में शहद घोलकर पीने से जांघों पर जमा चर्बी गलती है। आप इसमें एक नींबू भी नीचोड़ सकते हैं।

# खीरे के रस की तरह लौकी का रस भी मोटापा कम करने में बेहद सहायक होता है। लौकी के रस में भी कम कैलोरी और अत्यधिक मात्रा में फाइबर होता है जिससे जांघो पर जमा फैट तेजी से गलता है।

# कई अन्य फायदों के साथ छाछ जांघों पर जमा फैट कम करने में भी काफी मददगार होता है। गर्मी के दिन में विशेषकर छाछ का प्रयोग करना चाहिए।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

क्या आप जानते हैं बिना सिम बदले अलग-अलग नंबर से कॉल करें

इस एप के जरिए आप किसी को बिना अपना नंबर बताए अलग-अलग नंबर से कॉल कर सकते हैं। बिना सिम बदले अलग-अलग नंबर से कॉल करने का ये एक एप द्वारा संभव है -
Textme Up App का कैसे करें इस्तेमाल:

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर Textme Up App को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

2. Textme Up App आपको खुद से जनरेट किया हुआ नंबर भी देता है, जिसे आप कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. यहां आपसे नंबर रजिस्टर करने के लिए बोला जाएगा, आप यहां अलग-अलग नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं।
4. बस इसके बाद आप बिना अपनी पहचान बताएं एक सिम में अलग-अलग नंबर को रजिस्टर कर कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल कर सकते हैं।

5. आप कभी भी किसी भी नंबर से किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

6. आप जब चाहें किसी भी नंबर को डिलीट कर सकते हैं।

7. US, Canada, UK और France के नंबर्स को यूज कर सकते हैं।

8. एक ही इनबॉक्स में आप अपनी सारी कॉवर्शेशन को देख सकते हैं।

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

चोरी हुए एंड्रायड स्मार्टफोन की लोकेशन का चंद सेकेंड्स में ऐसे लगाएं पता

इसके लिए आपको सबसे पहले एंड्रायड स्मार्टफोन में गूगल सेटिंग्स पर जाना है। सिक्योरिटी आइकन पर जाकर आपको locate the device ऑप्शन को ऑन करना होगा। इस ऑप्शन से आप अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं।
कैसे करें कम्प्यूटर से अपना फोन ट्रैक

इसके लिए ब्राउजर ओपन कर एंड्रायड डिवाइस मैनेजर पर जाएं। यहां आपको अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन करना होगा। 

ध्यान रहे कि यहां आपको वही इमेल आईडी डालनी होगी, जो आपके फोन में गूगल प्ले स्टोर लॉगइन करने के लिए आपने डाली थी। इसके बाद एक मैप शो होगा। 

यह आपके एंड्रायड फोन को ट्रैक करेगा और उसकी लोकेशन दिखा देगा। जिस जगह पर आपका फोन होगा, उस जगह का पूरा पता बता देगा।

 इसके अलावा तीन यहां तीन ऑप्शन ring, lock and erase भी दिए गए होंगे। ring ऑप्शन प्रेस करने पर आपका फोन लोकेट होने पर रिंग करेगा। lock ऑप्शन पर क्लिक करने पर स्क्रिन पर पासवर्ड डालना होगा। erase ऑप्शन का इस्तेमाल करके एंड्रायड फोन में से आपका सभी निजी डाटा डिलीट हो जाएगा। -
                                   

                                             कम्प्यूटर से अपना फोन ट्रैक
                                                         Click

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

व्हाट्सएप पर आए इस फॉरवर्डेड मैसेज को तुरंत कर दें डिलीट, जिससे यूजर का डाटा हैक किया जा सके.

व्हाट्सएप पर हैकर्स अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वो हर दिन कोई न कोई ऐसी तरकीब ढूंढ ही निकालते हैं, जिससे व्हाट्सएप यूजर का डाटा हैक किया जा सके -

दरअसल, व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू होने के बाद से ही यूजर्स को इससे जुड़े इनविटेशन लिंक आ रहे हैं। ये लिंक हैकर्स द्वारा भेजे जा रहे हैं। इनसे यूजर की जानकारी लीक हो सकती है।

क्या है ये ?

अगर कोई यूजर व्हाट्सएप पर इनविटेशन लिंक पर क्लिक करता है, तो यूजर एक वेबपेज पर redirect हो जाता है, जहां वीडियो कॉलिंग फीचर को एक्टिव करने वाला पेज दिया गया है। हालांकि, यह पेज बिल्कुल फेक है। अगर यूजर यहां अपनी डिटेल्स डालता है, तो वो जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है। ऐसे में हम यूजर्स को सुझाव देते हैं कि वो इन लिंक्स पर क्लिक न करें।

इससे पहले भी व्हाट्सएप पर दो वायरस स्क्रॉल कर रहा था। इसके लिए आईबी और रॉ ने रक्षा संस्थानों और सुरक्षाकर्मियों को आगाह भी किया था। यह वायरस यूजर्स की निजी जानकारी, रक्षा से जुड़ी जानकारी और बैंकिंग डाटा को चुरा सकते हैं। इनमें से एक वायरस का नाम NDA है तो दूसरे का नाम NIA है। आपको बता दें कि यह वायरस जांच और नेवी एजेंसी के नाम पर बनाए गए हैं। ऐसे में इन्हें लेकर किसी तरह से गुमराह न हो। इनसे जुड़े मैसेज अगर आपके व्हाट्सएप पर आते हैं, तो उन्हें क्लिक न करें। साथ ही इन्हें डिलीट कर दें।

रविवार, 15 जनवरी 2017

किसी के Gmail का पासवर्ड किया जा सकता है क्रैक

ध्यान दें: ये ट्रिक सिर्फ उस समय काम करेगी जब किसी के अकाउंट का पासवर्ड सेव होगा। -
1. जिस अकाउंट का पासवर्ड पता लगाना है, उसके अकाउंट लॉगइन पेज पर जाएं।

2. जिसका भी आपको पासवर्ड पता लगाना है उसका आईडी डालें। अगर यूजर का पासवर्ड यहां सेव है तो वो डॉट की तरह नजर आएगा।

3. इन डॉट्स को रीवील करने के लिए F12 दबाएं। या फिर राइट क्लिक करें Inspect पर जाएं।

4. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमें पासवर्ड वाली लाइन दिखाई देगी।

5. इसके बाद यहां आपको Type= के बाद पासवर्ड की जगह कुछ भी लिख दें। उदाहरण के लिए: Type=111

6. जैसे ही आप एंटर प्रेस करेंगे वैसे ही पासवर्ड दिखने लगेगा।
तो देखा आपने कि आप किस तरह से किसी के भी जीमेल का पासवर्ड महज 10 सेकेंड में ही पता लगा सकते हैं।

शुक्रवार, 6 जनवरी 2017

इस वेबसाइट से करें Free मूवी डाउनलोड (HD क्वालिटी में ऑनलाइन मूवी देखी जा सकती है)

स्टेप :-

1. यह वेबसाइट है www.sv1.bia2dl.xyz  इसमें एक खास बात है, कि इसमें किसी तरह के कोई एड नहीं हैं। साथ ही, अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट भी ओपन नहीं होती। इसके साथ ही यह वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है। इसे किसी भी ब्राउजर से ओपन किया जा सकता है।

2. आपको बता दें कि इसमें फिल्मों की अलग-अलग कैटेगरी दी गई हैं। इसमें India Movies नाम की एक कैटेगरी है। इसमें आप साल के हिसाब से भी मूवी ढूंढ सकते हैं। साथ ही इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर मूवी की कैटेगरी में 250 टॉप मूवी हैं।

3. अगर आपको हॉलिवुड मूवी देखना पसंद है, तो भी ये साइट आपके काम आ सकती है। इसमें यूजर्स के लिए खास Archive नाम की कैटेगरी बनाई गई है। इसमें हॉलिवुड की कई हजार मूवीज का कलेक्शन है। इसके साथ ही Series कैटेगरी में हॉलीवुड सीरियल की कम्पलीट सीरीज दी गई है।

4. बॉलिवुड और हॉलिवुड से अलग इसमें फारसी और परशियन जैसे मूवीज का भी कलेक्शन मिलेगा। Double Farsi में सभी फिल्म डुअल ऑडियो में दी गई हैं। यानी यूजर्स एक ही फिल्म को हिंदी या अंग्रेजी साउंड के साथ देख सकते हैं।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

किसी और के व्हाट्सएप को चला सकते हैं अपने फोन में "How to access and use someone's whatsApp Account

अगर आप चाहें तो किसी का भी व्हाट्सएप अपने फोन पर ओपन कर सकते हैं। और जिसके चाहें उसके मैसेज पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं, आप उसके व्हाट्सएप से किसी से भी चैट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी। ध्यान रहे कि आप जिसका भी व्हाट्एप ओपन करना चाहते हैं, उसका फोन आपको महज 5 सेकेंड के लिए लेना होगा। -

ऐसे करें एप इस्तेमाल:
1. इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsScan for Whatsapp or WhatsWeb एप अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। यह एक फ्री एप है।
2. अब एप को ओपन कर भाषा सेलेक्ट करें।
3. यहां आपसे पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। आप चाहें तो पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
4. इसके बाद आपके पास एक QR कोड आएगा, जिससे आप किसी का भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
5. इस कोड को उस फोन से स्कैन करें, जिसका व्हाट्सएप आपको ओपन करना है।
6. जैसे ही आप कोड स्कैन करेंगे, दूसरा व्हाट्सएप आपके फोन में ओपन हो जाएगा।
7. जिसका व्हाट्सएप आपने ओपन किया है, उसके सभी मैसेज आप पढ़ सकते हैं।
8. अब आप किसी उसके व्हाट्सएप से किसी से भी चैट कर सकते हैं।
9. इसके बाद अगर आप अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते हैं, तो एप के मेन्यू बार में जाकर लॉगआउट कर सकते हैं।

बुधवार, 14 दिसंबर 2016

गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट:- स्मार्टफोन में अगर इन चार एप्स का कर रहें है प्रयोग, तो फौरन कर दें डिलीट

पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं। गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले
सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं। -

इन एप से रहें दूर:

उनमें टॉप गन (गेम एप),

एमपीजुंक (म्यूजिक एप),

बीडीजुंकी (वीडियो एप)

और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप) शामिल हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं। -

मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

ऑनलाइन बैकिंग बना देगी मालामाल से कंगाल , बरतें सावधानी

अगर आपने ऑनलाइन बैकिंग में सावधानी नहीं बरती तो सेकेंड्स में आप कंगाल हो जाएंगे। आपको बता दें, हैकर्स सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए कार्ड से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा करके मात्र 6 सेकेंड में आपको कंगाल बना सकते हैं। -

ऐसे बनाएं अपना बैंक अकाउंट सुरक्षित

नेट बैंकिंग में न यूजर आईडी और पासवर्ड ही हमारे सिग्नेचर या फिंगरप्रिंट हैं। ऐसे में इसे सावधानी के साथ रखें। कुछ भी हो जाए, लेकिन अपना यूजर आईडी और पासवर्ड गुप्त रखें। इसे किसी के भी साथ साझा न करें। अक्सर आप जिस सिस्टम से नेट यूज करते हैं सिस्टम हैकर उससे पासवर्ड चुराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जरूरी है जब घर के सिस्टम से नेट बैंकिंग कर रहे हो, उस दौरान बीच बीच में अपना पासवर्ड चेंज करते रहें। कभी भी फोन पर अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, URN नंबर, OTP आदि न साझा करें। -

कोशिश करें घर के सिस्टम से करें बैंकिंग

नेट बैंकिंग के दौरान सबसे बड़ा खतरा पासवर्ड हैक होने का रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि घर के सिस्टम से ही नेट बैंकिंग यूज करें। यदि ऑफिस या सायबर कैफे के सिस्टम से नेट बैंकिंग कर रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि सिस्टम में एंटी वायरस का अपडेटिड वर्जन मौजूद है। अक्सर हैकर यूआरएल लिंक के माध्यम से अकाउंट हैक करते हैं। ऐसे में प्राइवेट या ऑफिस सिस्टम पर कभी भी लिंक्स का इस्तेमाल न करें। कोशिश करें कि जब भी नेट बैंकिेंग यूज करें तो बैंक का एड्रैस डाले, हमेशा टाइप करें।
फिशिंग मेल से रहें सतर्क

हम सभी के ई-मेल पर अक्सर लॉटरी या डोनेशन संबंधी मेल आती हैं, जो आपसे आपका अकाउंट नंबर मांगती हैं। ऐसी किसी भी मेल का जवाब न दें जहां आप से नेट बैंकिंग की जानकारी, पासवर्ड या फिर सुरक्षा की नजर से जन्म तिथि, मां का मिडल नाम आदि जैसी जानकारी की मांगी जा रही हो।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट तय करें

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुरक्षा के लिए बैंक ट्रांसफर की मैक्सिमम लिमिट का ऑप्शन देते हैं। इसे अवध्य ध्यान रखें और ऑनलाइन ट्रांस्फर या मर्चेंट ट्रांस्जेक्शन अपने नेट बैंकिंग एकाउंट में खाते की राशि और लेन देन की एक निश्चित सीमा तय कर लें। नेट बैंकिंग के जरिए जिस किसी को भी पैसे ट्रांस्फर कर रहे है उसका एकाउंट नंबर कंफर्म कर लें क्योंकि गलत खाते में पैसे डालना केवल आप ही की गलती मानी जाएगी।
मोबाइल अलर्ट के लिए नंबर करें रजिस्टर
मोबाइल पर आने वाले बैंकिंग अलर्ट भी सुरक्षा का बेहतर तरीका है। ऐसे में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस को ट्रांस्जेक्शन से संबंधित अलर्ट्स के रजिस्टर करवाएं। साथ ही साथ अगर कोई बदलाव करते हैं तो बैंक को अपडेट करते रहें। अगर नेट बैंकिंग इस्तेमाल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी आती है तो तुरंत बैंक को सूचित करें।
बनाएं स्ट्रांग पासवर्ड
जब आप इंटरनेट का प्रयोग नेट बैंकिंग के लिए करें तो अपने अकाउंट को लॉग-इन करने के लिए हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड बनाने के लिए कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करने से बचें। पासवर्ड में स्पेशल करेक्टर और नंबर का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ पासवर्ड में अपरकेस और लोअर केस में कैरेक्टर का प्रयोग जरुर करें। पासवर्ड को हर एक महीने में बदलते रहें।
डेस्कटॉप, लैपटॉप में अपलोड करें स्ट्रांग एंटी वायरस
आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में एंटी वायरस डालें जिससे हैकर्स आपके सिस्टम को हैक नहीं कर पाएं। हैकर्स हमेशा ऐसा सिस्टम ढूंढते हैं जिनमें किसी प्रकार का कोई एंटी वायरस नहीं पड़ा होता है। अगर आपके सिस्टम में एंटी वायरस नहीं पड़ा है तो आप इसमें अच्छी कंपनी का एंटी वायरस सॉफ्टवेयर अपलोड करें ताकि आप फिशिंग से बचे रहें।
वनटाइम पासवर्ड कोड का करें इस्तेमाल
जब भी आप कोई फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करें तो हमेंशा ओटीपी कोड का प्रयोग करें। ओटीपी कोड आपके मोबाइल पर आता है जब भी आप किसी को पेमेंट करते हैं। बैंक द्वारा इसको भेजा जाता है और यह केवल 15 मिनट के लिए वैलिड होता है। इसके साथ ही आप अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करने के लिए हमेशा रेग्युलर कीबोर्ड के बजाए वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करें।

सोमवार, 5 दिसंबर 2016

व्हाट्सएप पर आपकी गर्लफ्रेंड कब किससे बातें कर रही हैं,

आईफोन के लिए:

व्हाट्सएप अकाउंट ओपन कर सेटिंग में जाएं। इसके बाद Data and storage usage पर क्लिक करें। फिर storage usage पर टैप करें। अब जिस व्यक्ति की आप चैट खोजना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। आपके सामने पूरी कन्वर्सेशन हिस्ट्री खुल जाएगी।


एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए:


सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन कीजिए। फिर उस कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको पता लगाना है। इसके बाद ऊपर की ओर दायीं तरफ तीन डॉट दिए होंगे, उसपर क्लिक कर दें। फिर More पर टैप करें और फिर Email chat क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें Without Media और Attach Media ऑप्शन दिया गया होगा। इसमें से आपको Without Media सेलेक्ट करना है। अब अपना मेल अकाउंट खोलें और चैट डाउनलोड करें। आखिरी में पूरी बातचीत नोटपैड पर कॉपी करें। इसके बाद नोटपैड में सर्च क्वेरीज का इस्तेमाल करें। इससे आपको मैसेज काउंट और मंथली मैसेज काउंट पता चल जायेगा।


शनिवार, 3 दिसंबर 2016

स्मार्टफोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक महज 5 मिनट में ऐसे करें अनलॉक

हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे फोन भी अनलॉक हो जाएगा और आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा।
1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन से मेमोरी कार्ड को निकालिए।

2. अब उसे पीसी से कनेक्ट करें। पीसी में अरोमा फाइल मैनेजर डाउनलोड कर उसे मेमोरी कार्ड में कॉपी कर दें।

3. अब मेमोरी कार्ड को वापस फोन में लगा दें।

4. इसके बाद पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को एकसाथ प्रेस करें। इससे आपके फोन में स्टॉक रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा।

5. रिकवरी मोड ओपन होने के बाद आप ऊपर नीचे जाने के लिए वॉल्यूम + और वॉल्यूम – बटन का इस्तेमाल करें और सेलेक्ट करने के लिए मिडिल बटन का इस्तेमाल करें।

6. यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Install Zip from SD Card पर क्लिक करना है।
इसके बाद एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें।

7. इंस्टॉल होने के बाद रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा।

8. इसके बाद आप सेटिंग्स पर जाएं। फिर नीचे स्क्रॉल करें, यहां आपको Automount all devices on start पर क्लिक करें और फिर बाहर आ जाएं।

9. एक बार फिर Install Zip from SD Card पर क्लिक करें और एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें।

10. इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर ओपन हो जाएगा।

11. इसके बाद डाटा फोल्डर में जाएं फिर सिस्टम फोल्डर पर टैप करें। इसके बाद आपको gesture.key या फिर password.key को सर्च करना है।

12. इनमें से जो भी ऑप्शन आपको मिले उसे डिलीट कर दें। इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर से बाहर आ जाएं। फिर फोन को रीबूट कर दें।

13. रीबूट होने के बाद आपके फोन से पासवर्ड या पैटर्न लॉक रीमूव हो जाएगा।

14. अब आप सेटिंग्स में जाकर फिर से पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

रिलायंस जिओ 4जी सिम को 3जी हैंडसेट पर कैसे चलाएं?

1. इसके लिए आपको महज MTK Engineering Mode एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है।

2. इसके बाद एप को ओपन करें। यहां आपको मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना होगा।

3. फिर एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4. नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सेलेक्ट करें।

5. सेटिंग्स को सेव कर अपना फोन रीस्टार्ट करें। बस, इसके बाद आपके 3जी फोन में रिलायंस जिओ की 4जी सिम एक्टिव हो जाएगी। -

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी इस तरह की जाती है हैक, इन तरीकों से रहें सुरक्षित

आज हम आपको ऐसी ही कुछ वजहों से अवगत कराएंगे। जिससे आप ये पूरी तरह समझ पाएं की आखिर आपके कार्ड की जानकारी कैसे लीक होती है और आप अपनी जानकारी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

1- फ्रॉड करना:
एक्सपीरियन इंडिया के एमडी जयारमन के मुताबिक, डाटा स्कीमिंग डिवाइस में अगर यूजर अपना कार्ड स्वाइप करता है तो उनकी पूरी जानकारी कॉपी कर ली जाती है। ऐसे में आपको बेहद सतर्क रहने की जरुरत है।

2- मदद करने के बहाने पिन चुराना:
अगर कभी आपका कार्ड मशीन में फंस जाए या फिर किसी टेक्नीकल प्रॉब्लम के चलते एटीएम से पैसे न निकल पाए, तो एटीएम में खड़े किसी भी व्यक्ति से मदद न लें। ऐसे लोग जो आपकी मदद के लिए आगे आते हैं वो आपके कार्ड का पिन चुरा सकते हैं।

3- डेबिट/क्रेडिट कार्ड का पिन:
कई ऐसे मामले देखे गए हैं जब यूजर ने अपने कार्ड के ऊपर उसका पिन नंबर लिखा होता है, जिससे वो उसे भूल न जाए। ऐसे में अगर आप गलती से अपना कार्ड एटीएम में भूल जाते हैं तो आपकी कार्ड का गलत उपयोग हो सकता है।

4- ऑनलाइन भुगतान:
आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग या फिर बिल पेमेंट के दौरान जब यूजर अपने कार्ड का डाटा वेबसाइट पर डालता है तो उसे हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि कभी भी आप अपने कार्ड की जानकारी किसी भी साइट और अपने फोन में सेव न करें। इसके अलावा कोशिश करें कि पेमेंट सिर्फ विश्वसनीय साइट पर ही की जाए।

5- फार्मिंग:

इसमें हैकर्स या फ्रॉड्स आपको किसी फेक वेबसाइट पर ले जाते हैं जो बिल्कुल वास्तिवक साइट की तरह ही दिखती है। अगर यूजर ऐसी किसी भी साइट के द्वारा पेमेंट कर देते हैं तो उनके डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी हैक हो सकती है।

6- पब्लिक वाइ-फाइ का प्रयोग करना:

अगर आप पब्लिक वाइ-फाइ से अपने फोन को कनेक्ट करते हैं और उसी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो ध्यान रहे कि आप हैकर्स को अपनी जानकारी चुराने का कोई अवसर दे रहे हैं।

 7- मालवेयर:
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो एटीएम के सिस्टम को खराब कर देता है और यूजर का डाटा चुरा लेता है।

8- यूजर के नंबर की डुप्लीकेट सिम:

 ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब हैकर्स फेक आईडी के साथ मोबाइल ऑपरेटर के पास जाते है और उनसे डुप्लीट सिम कार्ड जारी कराते हैं। जिससे ऑपरेटर पहली वाली सिम को डिएक्टीवेट कर देते हैं। ऐसा करने से ऑनलाइन लेन-देन के ओटीपी नए सिम पर आते हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि कहीं भी आप अपने कार्ड की डिटेल्स सेव न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो ऑनलाइन भुगतान के लिए महज ओटीपी की ही जरुरत पड़ती है।

9- एप्स के जरिए:

कई ऐसी एप्स होती हैं जिन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड न कर किसी थर्ड पार्टी से डाउनलोड किया जाता है। ऐसी एप्स आपकी निजी जानकारी चुरा सकती हैं। ऐसी एप्स के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट न ही किया जाए तो बेहतर है।

10- नए कार्ड को चोरी करना:

कई ऐसे हैकर्स भी होते हैं जो यूजर के पास नया कार्ड पहुंचने से पहले ही उनकी जानकारी लीक कर लेते हैं। ये जानकारी मेल द्वारा चुराई जाती है।

शनिवार, 26 नवंबर 2016

फेसबुक बताएगा फ्री वाइफाइ का पता

वाइ-फाइ डिस्कवरी नाम के इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने आस-पास मौजूद फ्री और पब्लिक वाइ-फाइ की लोकेशन पता लगा सकेंगे। खासतौर पर यात्रा करने वाले लोग को इससे सबसे अधिक फायदा होगा।

महंगे मोबाइल डाटा से मुक्ति:

एक जीबी मोबाइल 3जी डाटा के लिए यूजर्स को आमतौर पर 100 से 150 रुपये चुकाने पड़ते हैं। वाइ-फाइ डिस्कवरी का इस्तेमाल करके लोग डाटा प्लान पर होने वाले खर्च को कम कर सकेंगे।

लोकेशन तक पहुंचाएगा:

फेसबुक का यह नया फीचर न सिर्फ फ्री वाइ-फाइ की लोकेशन बताएगा बल्कि यहां तक पहुंचने में यूजर को कितना वक्त लगेगा ये भी बताएगा।

आसान है इस्तेमाल:
- अपना फेसबुक एप अपडेट करें
- मेन्यू विकल्प में जाकर "इनेबल फाइंड वाइ-फाइ" पर ऑप्शन को चुनें
- इस ऑप्शन में जाकर फीचर को शुरू करने का बटन क्लिक करें
- इसके बाद फेसबुक आपको आसपास के पब्लिक हॉटस्पॉट या फ्री वाइ-फाइ की लोकेशन बताने लगेगा

बुधवार, 23 नवंबर 2016

किसी भी वाइ-फाइ को ऐसे करें क्रैक और ले फ्री इंटरनेट का मजा -

लगभग हर काम इंटरनेट के जरिए किया जा सकता है। इंटरनेट का एक बड़ा माध्यम वाइ-फाइ भी है। अगर आपको कहीं फ्री वाइ-फाइ का एक्सेस मिले और आपके पास पासवर्ड न हो, तब आप क्या करते हैं? फ्री वाइ-फाइ का इस्तेमाल हर कोई करना चाहता है, लेकिन उसका पासवर्ड पता लगाना बेहद मुश्किल होता है। इस मुश्किल काम को आसान करने के लिए डेवलपर्स ने कई एप बनाई हैं, जिनके जरिए किसी भी वाइ-फाइ पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक एप WPSPIN है

ऐसे करें वाइ-फाइ पासवर्ड हैक:

1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WPSPIN एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी है।
2. इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें।
3. यह एप अपने आप ही WPS वायरलैस नेटवर्क को ढूंढ लेगी।
4. अब जिस भी वाइ-फाइ के पासवर्ड को आप हैक करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें।
5. क्लिक करते ही आपके पास 8 नंबर का पिन आएगा उसे नोट करें।
6. इसके बाद अपना लैपटॉप ओपन करें। अब लैपटॉप में वाइ-फाइ ऑन कर 8 नंबर का पिन डालें, जो आपने नोट किया है।
7. इसके बाद आप वाइ-फाइ चला पाएंगे।
8. ये तरीका सिर्फ WPS वाले राउटर में ही काम कर सकता है।

क्या है WPS राउटर?

WPS का मतलब Wi-Fi Protected Setup है। ये एक ऐसा वायरलैस नेटवर्किंग स्टैंडर्ड है जो राउटर और वायरलैस डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर देता है। ये WPA पसर्नल या WPA2 पसर्नल सिक्योरिटी के वायरलैस नेटवर्क के लिए ही काम करता है। एक सामान्य सेटअप में यूजर तब तक वायरलैस डिवाइस से कनेक्ट नहीं कर सकता है जब तक उसे वायरलैस नेटवर्क का नाम और सिक्योरिटी पासवर्ड न पता हो।

अपनी गर्लफ्रेंड की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को ऐसे करें ट्रैक -

अगर आपको भी अपने पति या पत्नी, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड पर शक है तो सिर्फ बात करने से तो दूर होने से रहा। ऐसे में जरूरी है कि आप टेक्नोलॉजी का सहारा लें। दूसरी ओर अगर आप एक किसी कंपनी के मालिक है और कर्मचारी को दिए जाने वाले मोबाइल फोन की जानकारी चाहते हैं तो भी इसका पता टेक्नोलॉजी से लगा सकते है। कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि अगर आपको किसी का भी मोबाइल कॉल हैक करन है यानि उनकी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स का ब्यौरा चाहिए तो इसके लिए exactspy मोबाइल कॉल हैकिंग फ्री सॉफ्टवेयर आपके बहुत काम आ सकता है। इसके सहारे आप किसी के भी मोबाइल फोन की जासूसी आराम से कर सकते है।


चलिए बताते है exactspy मोबाइल कॉल हैकिंग फ्री सॉफ्टवेयर से आप क्या कर सकते है:

1.आप किसी की भी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को हैक कर सकते है और पता लगा सकते है कि वह किससे और क्या बातें कर रहा है।
2. अपने मोबाइल पर आपका पति या गर्लफ्रेंड क्या एक्टिविटी कर रहे हैं इसका भी पता लगा सकते है।
3.यह सॉफ्टवेयर इतना शक्तिशाली है कि इसकी मदद से आप अपने साथी के मोबाइल की ब्राउजिंग हिस्ट्री, मैसेजेस, फोटोज, वीडियोज और जीपीएस ट्रैकिंग कर सकते है।
4. इस सॉफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि मोबाइल से डिलीट हुए डाटा की भी यह हैकिंग कर देगा क्योंकि उसे रिकवर कर देता है।
5. इस सॉफ्टवेयर से आप व्हाट्स एप, जीमेल, फेसबुक या इत्यादि के सभी क्रमश: मैसेजेस और मेल ट्रैक कर सकते है।
6. exactspyकी टीम आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए 24/7 उपलब्ध रहती है।
7. यह एंड्रायड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

exactspy मोबाइल कॉल हैकिंग फ्री सॉफ्टवेयर को ऐसे करें डाउनलोड:

1. सबसे पहले exactspy की वेबसाइट पर जाए और सॉफ्टवेयर लें।
2.जिसकी जासूसी या निगरानी करनी है उसके लिए मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
3. आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि किसी भी डिवाइस से मोबाइल के डाटा को देखें।
exactspy मोबाइल कॉल हैकिंग सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड करने से आप ये कर सकेंगे:

1. कॉल मॉनिटर करना
2. मैसेज को ट्रैक करना
3. ईमेल करना
4. जीपीएस लोकेशन को ट्रैक करना
5. इंटरनेट के माध्यम से मॉनिटर करना
6. ईमेल और कैलेंडर इत्यादि का पता करना
7. शीघ्र बोलने वाले मैसेज को पढ़ना
8. एप्स और अन्य प्रोग्राम्स को कंट्रोल करें।
इस सॉफ्टवेयर को आप exactspy की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

मंगलवार, 22 नवंबर 2016

जानिए कैसे - एक ही सिम में चल सकते हैं 4 व्हाट्सएप अकाउंट

आपने एक फोन में दो व्हाट्सएप के बारे में सुना होगा पर क्या कभी आपने एक ही स्मार्टफोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट चलाएं हैं। नहीं न, तो हम लेकर आएं है आपके लिए एक ऐसी ट्रिक जिससे आप एक ह व्हाट्सएप पर आज हर कोई एक्टिव है। आपने एक फोन में दो व्हाट्सएप के बारे में सुना होगा पर क्या कभी आपने एक ही स्मार्टफोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट चलाएं हैं। नहीं न, तो हम लेकर आएं है आपके लिए एक ऐसी ट्रिक जिससे आप एक ही स्मार्टफोन में एक साथ 4 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें आपको सिम की भी जरुरत नहीं है। वैरिफिकेशन होने के बाद आप एक ही फोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं। कैसे? चलिए आपको बता देते हैं।

स्टेप 1:
इसके लिए सबसे पहले आपको GB Whatsapp नाम का एप डाउनलोड करना होगा। आपको बता दें कि ये एप आपको प्लेस्टोर में नहीं मिलेगा, लेकिन इसकी APK फाइल आपको गूगल पर आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए आप Jktricks की वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां से आपको GB Whatsapp की APK फाइल मिल जाएगी।

स्टेप 2:
APK फाइल डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे इंस्टॉल करेंगे तो आपको एक Unknown source का एरर आएगा। इसमें आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं हैं। आप अपने स्मार्टफोन की स्टिंग्स पर जाइए और Unknown source पर टैप कीजिए। अब आप APK फाइल इंस्टॉल कर पाएंगे।

स्टेप 3:
इसके बाद व्हाट्सएप सेट करने की प्रक्रिया शुरु होगी। APK फाइल को खोलने के बाद आपसे नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा। (इसके लिए ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि आपके पास कोई फोन नंबर हो।) आप अपना कोई भी नंबर एंटर कर सकते हैं। नंबर एंटर करते ही आपके फोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट सेट हो जाएंगे।
क्या है APK फाइल? APK का मतलब एंड्रायड आवेदन पैकेज है। इसे मोबाइल एप्लिकेशन और मिडलवेयर को इंस्टॉल और डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए एंड्रायड द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। 

अब वाट्सएप से कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे

विश्‍व भर के whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी अब वह इसके जरिए कमाई भी कमा सकते हैं। वाट्सएप ने बताया है कि जल्द ही वह अपने यूजर्स का मोबाइल नंबर अपनी ओनर कंपनी फेसबुक के साथ साझा करेगा। जिसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स फेसबुक पर और भी ज्यादा टारगेट विज्ञापन देख पाएंगे। हालांकि, व्हाट्सएप एड की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।


आपको बता दें कि दुनियाभर में करीब 1 बिलियन व्हाट्सएप यूजर हैं। ऐसे में अगर व्हाट्सएप, यूजर्स की जानकारी फेसबुक पर साझा करता है तो उसे यूजर्स को उनकी सुरक्षा का विश्वास दिलाना होगा। व्हाट्सएप, यूजर्स को सीमित समय के लिए ये ऑप्शन देगा कि वो अपनी जानकारी फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं या नहीं।
वहीं, व्हाट्सएप ने ये साफतौर पर कहा है कि फेसबुक से साझा की गई सभी जानकारी सुरक्षित रहेंगी। ये प्रस्ताव केवल इसलिए हैं जिससे यूजर्स को बेहतर फ्रेंड सजेशन और सही एड की जानकारी मिल पाए।

इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि बैंक ट्रांजक्शन, फ्लाइट की जानकारी जैसी नेटिफिकेशन यूजर्स को सही समय पर मिल सके कंपनी इसी कोशिश में लगी है। वहीं, फेसबुक पर ये फीचर हाल ही में चालू किया गया है।
व्हाट्सएप, यूजर्स की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है लेकिन इसके वाबजूद भी यूजर्स को ये आइडिया कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। यूजर्स को उनकी प्राइवसी की चिंता सता रही है। ऐसे में जाहिर है कि व्हाट्सएप की जानकारी फेसबुक पर साझा करना कंपनी पर कई सवाल उठाता है।

लॉक कंप्यूटर को भी कर सकते हैं हैक, कीमत मात्र 350 रुपये

कंप्यूटर को सुरक्षित बनाने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्टस कोई न कोई तरीका अपनाते ही रहते हैं। इस बीच हैकर सैमी कैमकर ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है


कंप्यूटर को सुरक्षित बनाने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्टस कोई न कोई तरीका अपनाते ही रहते हैं। इस बीच हैकर सैमी कैमकर ने एक ऐसा डिवाइस बनाई है, जिससे किसी भी कंप्यूटर को महज 1 मिनट में हैक किया जा सकता है। इसकी कीमत मात्र 5 डॉलर यानि 340 रुपये है। इसका नाम पॉय्जनटैप दिया गया है। सैमी कैमकर ने दावा किया है कि यह डिवाइस किसी भी कंप्यूटर को हैक करने में सक्षम है, बस बैकग्राउंड में ब्राउजर चलते रहना चाहिए।

सैमी कैमकर ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस डिवाइस को 5 डॉलर वाले रास्पबैरी पाई जीरो के लिए बनाया गया है। आपको बता दें कि इसमें माइक्रो-यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड के अलावा कोई और कंपोनेंट नहीं है। कैमकर ने ये भी बताया कि जब इस डिवाइस को किसी पासवर्ड प्रोटेक्टेड कंप्यूटर के साथ प्लग-इन किया जाता है तो यह डिवाइस एक इथरनेट डिवाइस की तरह काम करने लगता है। जिसके बाद ये इंटरनेट ट्रैफिक पर कब्जा जमा लेता है। ट्रैफिक के बाद पॉय्जनटैप सभी HTTP कूकीज की पहचान कर स्टोर करने लगता है। ऐसा करने से इंटरनल रउटर पर अटैक करना आसान हो जाता है। इसके बाद पॉय्जनटैप एक बैकडोर को इंस्टॉल कर देता है। फिर हैकर अपने मुताबिक, HTTP रिक्वेस्ट भेजने का दबाव बनाकर रिप्लाई भी खुद ही कर सकता है।

कैमकर ने बताया कि यह डिवाइस पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। आपको सिर्फ इसे कंप्यूटर में प्लग-इन करके छोड़ देना है। यह डिवाइस अपने आप ही सारा काम कर देगी। आपको यह जानने की जरूरत भी नहीं है कि आपको करना क्या है।

रविवार, 20 नवंबर 2016

इन तरीकों से पता भी नहीं चलेगा की आपने इंटरनेट पर छुप-छुपकर क्या किया

पहला तरीका:-

1- जब आप गूगल क्रोम खोलते हैं तो दाहिनी तरफ ऊपर की ओर जो तीन लाइन दिखाई देती है उनपर क्लिक कीजिए।
 2- फिर New incognito window पर क्लिक कर दीजिए।
 3- इसके बाद जो ब्राउजर खुलेगा आप उसपर प्राइवेट ब्राउजिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप उसी विंडो से किसी वेबसाइट पर जाएंगे तब तक ही आपकी सर्च हिस्ट्री प्राइवेट रहेगी।

दूसरा तरीका:-

इसके अलावा अगर आप क्रोम यूज करते हैं तो हिस्ट्री को छुपाने के लिए आप एक्सटेंशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि Off the record history नाम से एक एक्सटेंशन है जिसे डाउनलोड करने पर प्राइवेट ब्राउजिंग की जा सकती है। जब तक आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करेंगे उतनी देर तक आपकी हिस्ट्री रहेगी लेकिन जैसे ही आप ब्राउजर को बंद कर देंगे ये हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। आपको एक बात और बता दें कि प्राइवेट ब्राउजिंग करने से भी आप कानूनी एजेंसियों से नहीं बच सकते हैं। हां, केवल ई-कॉमर्स, फेसबुक या ट्विटर जैसी साइट्स से निजात पा सकते हैं। प्राइवेट ब्राउजिंग करने से ऐसे साइट्स को आपके बारे में केवल सीमित जानकारी ही मिल सकती है। - 

शनिवार, 19 नवंबर 2016

क्या आपने कभी आंखों के इशारें से लाइट और टेलिवीजन ऑन-ऑफ किया है?

क्या आपने कभी आंखों के इशारें से लाइट और टेलिवीजन ऑन-ऑफ किया है? सुनकर चौंक गए न, दरअसल, रायपुर के पार्थ नागरिया ने एक अनोखी डिवाइस तैयार की है, जिसकी मदद से पलक झपकाकर लाइट और टेलीविजन ऑन-ऑफ किए जा सकते हैं। यही नहीं, पंखे को घूर कर देखने पर उसकी स्पीड भी कंट्रोल की जा सकती है। इस डिवाइस को बनाने में पार्थ को 8 महीनों का समय लगा है। -

कैसे काम करेगी ये डिवाइस?
 इस डिवाइस को कुछ ऐसे बनाया गया है कि ये दिमाग से निकलने वाली न्यूरॉन्स को इलेक्ट्रिक सिग्नल्स में कन्वर्ट कर ऑर्डर लेता है। आपको बता दें कि पार्थ ने दो तरह के प्रोटोकॉल सेट किए हैं। पहला पलकों का झपकना, जिससे मशीन ऑन ऑफ होगी। दूसरा कांसन्ट्रेट करना जिससे लाइट्स का वोल्टेज और पंखे या एसी की स्पीड को कंट्रोल की जा सकती है। पार्थ ने इस डिवाइस को पेटेंट के लिए भी भेजा दिया है।

पार्थ ने क्यों बनाई ये डिवाइस? 
पार्थ को अपनी नानी की परेशानी देखकर इस डिवाइस को बनाने का ख्याल आया। आपको बता दें कि पार्थ की नानी को लाइट्स ऑन-ऑफ करने में परेशानी होती थी। जिसे देखकर पार्थ ने ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने की ठानी, जिससे लाइट, टेलीविजन और पंखे को ऑन या ऑफ करने के लिए उसके पास जाने की जरुरत न पड़े है। फिलहाल ये सिर्फ प्रोटो टाइप डिवाइस है। इसे बेहतर बनाने के लिए पार्थ इसके सेंसर को चश्मे के बीचों-बीच फिट करने की तैयारी कर रहा है। इसे बनाने के लिए पार्थ को करीब 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने पड़े। ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2500 से 3000 रुपये हो सकती है। -

व्‍हाट्सएप पर आप अपने सीक्रेट फोटोज व विडियोज को छिपा सकते हैं आप

एंड्रायड में व्हाट्सएप के लिए एक स्विच है जो आपको तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड करने से रोकता है।

सबसे पहले व्हाट्सएप को खोलिए। इस बात को सुनिश्चित कर लीजिए कि आपको प्रमुख विंडो दिख रही हो यानि इसके मेन्यू बटन पर जाएं और सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, अब चैट सेटिंग पर क्लिक करें इससे आपको मीडिया ऑटो-डाउनलोड ऑप्शन मिलेगा, इसे सेलेक्ट कीजिए। यहां पर आप आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे कि आपके व्हाट्सएप की फोटो ऑटो डाउनलोड हो जाएं, या फिर वाई-फाई में डाउनलोड हो, या फिर जब रोमिंग पर हो तो खुद डाउनलोड हो जाएं। हरेक को क्लिक करें और तीनों ऑप्शन – इमेज, ऑडियों औऱ वीडियो को अनचेक करके, ऑटो डाउनलोड्स को डिसेबल कर दें।

अब फोटो को देखने के लिए आपको उन्हें डाउनलोड करना पड़ेगा। जब आप ऐसा करेंगे तो व्हाट्सएप उन्हें एक फोल्डर में सेव कर देगा और अब आपको अवांछित और फालतू के कंटेंट मिल जाएंगें, जिन्हें कोई भी आपके फोन की फोटो गैलरी एप से देख सकता है। वैसे परेशानी की कोई बात नहीं क्योंकि अब आप इन्हें फोटो गैलरी में दिखने से भी रोक सकते हैं:


1-क्विकपिक को डाउनलोड कर एप को खोलें
2-व्हाट्सएप मीडिया फोल्डर्स को चलाएं। इंटरनल स्टोरेज पर जाएं (जो कभी-कभी एसडी कार्ड में दिखता है).> व्हाट्सएप > मीडिया > व्हाट्सएप इमेज, >व्हाट्सएप >मीडिया >व्हाट्सएप ऑडियो, और व्हाट्सएप > मीडिया > व्हाट्सएप वीडियो
3-व्हाट्सएप इमेज फोल्डर को लंबे समय तक दबाएं रहें और ध्यान रहे कि ये सेलेक्ट हो जाएं। यही क्रिया व्हाट्सएप वीडियो और व्हाट्सएप ऑडियो फोल्डर के साथ भी करें।
4-तीनों फोल्डर्स को सिलेक्ट करने के बाद, ऊपर दाईं ओर बने तीनों डॉट आइकन में हाइड पर क्लिक करो। ये सुनिश्चित करेगा कि गैलरी एप अब उनको नहीं दिखाएगा। फिर आप चाहें तो अब भी इन तस्वीरों और वीडियों को व्हाट्सएप के अन्दर या किसी भी अन्य ऐसे एप से देख सकते हैं जो छिपे हुए फोल्डर्स को दिखाता हो। अब आप बेझिझक, बिना किसी डर के अपना फोन किसी को भी दे सकते हैं आपको परेशान होने की जरुरत नहीं कि कोई आपके व्हाट्सएप फोटोज और वीडियोज को गैलरी एप के द्वारा देख सकता है।

व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग करने का ये है प्रोसेस, जानिए -

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएपमें यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया गया है। हालांकि, ये फीचर अभी एंड्रायड और विंडोज बीटा एप में ही पेश किया गया है

कैसे करें वीडियो कॉलिंग?
1-सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें
2-इसके बाद कॉन्टेक्ट पर टैप करें
3-जिसे भी आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें
4-इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर बने फोन आइकन पर टैप करें
5-इसमें दो ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको वीडियो कॉल पर टैप करना है।
6-इसके बाद आपकी वीडियो कॉल कनेक्ट हो जाएगी। - 

अगर यूजर के पास व्हाट्सएप का बीटा वर्जन नहीं है और उन्हें इस फीचर का लाभ तुरंत लेना है, तो यूजर को व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा। एंड्रायड पर व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम में साइन अप करने के लिए निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल करना होगा।

1-इसके लिए गूगल प्ले में जाएं और व्हाट्सएप सर्च करें
2-इसके बाद व्हाट्सएप की गूगल प्ले लिस्टिंग ओपन करें।
3-जो पेज आपके सामने ओपन होगा उसे नीचे स्क्रॉल करें।
4-यहां आपको बीटा टेस्टर दिखाई देगा उसमें ‘I am in’ पर टैप कर दें
5-इसके बाद जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें पुष्टि करें।
6-इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के व्हाट्सएप लिस्टिंग पेज पर वापस आएं।
7-यहां आपको व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर अपडेट करने का विकल्प दिखाई देगा।
8-अब इसे अपडेट करें। इसके बाद आप वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।