गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

किसी और के व्हाट्सएप को चला सकते हैं अपने फोन में "How to access and use someone's whatsApp Account

अगर आप चाहें तो किसी का भी व्हाट्सएप अपने फोन पर ओपन कर सकते हैं। और जिसके चाहें उसके मैसेज पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं, आप उसके व्हाट्सएप से किसी से भी चैट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी। ध्यान रहे कि आप जिसका भी व्हाट्एप ओपन करना चाहते हैं, उसका फोन आपको महज 5 सेकेंड के लिए लेना होगा। -

ऐसे करें एप इस्तेमाल:
1. इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsScan for Whatsapp or WhatsWeb एप अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। यह एक फ्री एप है।
2. अब एप को ओपन कर भाषा सेलेक्ट करें।
3. यहां आपसे पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। आप चाहें तो पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
4. इसके बाद आपके पास एक QR कोड आएगा, जिससे आप किसी का भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
5. इस कोड को उस फोन से स्कैन करें, जिसका व्हाट्सएप आपको ओपन करना है।
6. जैसे ही आप कोड स्कैन करेंगे, दूसरा व्हाट्सएप आपके फोन में ओपन हो जाएगा।
7. जिसका व्हाट्सएप आपने ओपन किया है, उसके सभी मैसेज आप पढ़ सकते हैं।
8. अब आप किसी उसके व्हाट्सएप से किसी से भी चैट कर सकते हैं।
9. इसके बाद अगर आप अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते हैं, तो एप के मेन्यू बार में जाकर लॉगआउट कर सकते हैं।

बुधवार, 14 दिसंबर 2016

गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट:- स्मार्टफोन में अगर इन चार एप्स का कर रहें है प्रयोग, तो फौरन कर दें डिलीट

पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं। गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले
सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं। -

इन एप से रहें दूर:

उनमें टॉप गन (गेम एप),

एमपीजुंक (म्यूजिक एप),

बीडीजुंकी (वीडियो एप)

और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप) शामिल हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं। -

मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

ऑनलाइन बैकिंग बना देगी मालामाल से कंगाल , बरतें सावधानी

अगर आपने ऑनलाइन बैकिंग में सावधानी नहीं बरती तो सेकेंड्स में आप कंगाल हो जाएंगे। आपको बता दें, हैकर्स सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए कार्ड से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा करके मात्र 6 सेकेंड में आपको कंगाल बना सकते हैं। -

ऐसे बनाएं अपना बैंक अकाउंट सुरक्षित

नेट बैंकिंग में न यूजर आईडी और पासवर्ड ही हमारे सिग्नेचर या फिंगरप्रिंट हैं। ऐसे में इसे सावधानी के साथ रखें। कुछ भी हो जाए, लेकिन अपना यूजर आईडी और पासवर्ड गुप्त रखें। इसे किसी के भी साथ साझा न करें। अक्सर आप जिस सिस्टम से नेट यूज करते हैं सिस्टम हैकर उससे पासवर्ड चुराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जरूरी है जब घर के सिस्टम से नेट बैंकिंग कर रहे हो, उस दौरान बीच बीच में अपना पासवर्ड चेंज करते रहें। कभी भी फोन पर अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, URN नंबर, OTP आदि न साझा करें। -

कोशिश करें घर के सिस्टम से करें बैंकिंग

नेट बैंकिंग के दौरान सबसे बड़ा खतरा पासवर्ड हैक होने का रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि घर के सिस्टम से ही नेट बैंकिंग यूज करें। यदि ऑफिस या सायबर कैफे के सिस्टम से नेट बैंकिंग कर रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि सिस्टम में एंटी वायरस का अपडेटिड वर्जन मौजूद है। अक्सर हैकर यूआरएल लिंक के माध्यम से अकाउंट हैक करते हैं। ऐसे में प्राइवेट या ऑफिस सिस्टम पर कभी भी लिंक्स का इस्तेमाल न करें। कोशिश करें कि जब भी नेट बैंकिेंग यूज करें तो बैंक का एड्रैस डाले, हमेशा टाइप करें।
फिशिंग मेल से रहें सतर्क

हम सभी के ई-मेल पर अक्सर लॉटरी या डोनेशन संबंधी मेल आती हैं, जो आपसे आपका अकाउंट नंबर मांगती हैं। ऐसी किसी भी मेल का जवाब न दें जहां आप से नेट बैंकिंग की जानकारी, पासवर्ड या फिर सुरक्षा की नजर से जन्म तिथि, मां का मिडल नाम आदि जैसी जानकारी की मांगी जा रही हो।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट तय करें

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुरक्षा के लिए बैंक ट्रांसफर की मैक्सिमम लिमिट का ऑप्शन देते हैं। इसे अवध्य ध्यान रखें और ऑनलाइन ट्रांस्फर या मर्चेंट ट्रांस्जेक्शन अपने नेट बैंकिंग एकाउंट में खाते की राशि और लेन देन की एक निश्चित सीमा तय कर लें। नेट बैंकिंग के जरिए जिस किसी को भी पैसे ट्रांस्फर कर रहे है उसका एकाउंट नंबर कंफर्म कर लें क्योंकि गलत खाते में पैसे डालना केवल आप ही की गलती मानी जाएगी।
मोबाइल अलर्ट के लिए नंबर करें रजिस्टर
मोबाइल पर आने वाले बैंकिंग अलर्ट भी सुरक्षा का बेहतर तरीका है। ऐसे में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस को ट्रांस्जेक्शन से संबंधित अलर्ट्स के रजिस्टर करवाएं। साथ ही साथ अगर कोई बदलाव करते हैं तो बैंक को अपडेट करते रहें। अगर नेट बैंकिंग इस्तेमाल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी आती है तो तुरंत बैंक को सूचित करें।
बनाएं स्ट्रांग पासवर्ड
जब आप इंटरनेट का प्रयोग नेट बैंकिंग के लिए करें तो अपने अकाउंट को लॉग-इन करने के लिए हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड बनाने के लिए कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करने से बचें। पासवर्ड में स्पेशल करेक्टर और नंबर का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ पासवर्ड में अपरकेस और लोअर केस में कैरेक्टर का प्रयोग जरुर करें। पासवर्ड को हर एक महीने में बदलते रहें।
डेस्कटॉप, लैपटॉप में अपलोड करें स्ट्रांग एंटी वायरस
आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में एंटी वायरस डालें जिससे हैकर्स आपके सिस्टम को हैक नहीं कर पाएं। हैकर्स हमेशा ऐसा सिस्टम ढूंढते हैं जिनमें किसी प्रकार का कोई एंटी वायरस नहीं पड़ा होता है। अगर आपके सिस्टम में एंटी वायरस नहीं पड़ा है तो आप इसमें अच्छी कंपनी का एंटी वायरस सॉफ्टवेयर अपलोड करें ताकि आप फिशिंग से बचे रहें।
वनटाइम पासवर्ड कोड का करें इस्तेमाल
जब भी आप कोई फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करें तो हमेंशा ओटीपी कोड का प्रयोग करें। ओटीपी कोड आपके मोबाइल पर आता है जब भी आप किसी को पेमेंट करते हैं। बैंक द्वारा इसको भेजा जाता है और यह केवल 15 मिनट के लिए वैलिड होता है। इसके साथ ही आप अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करने के लिए हमेशा रेग्युलर कीबोर्ड के बजाए वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करें।

सोमवार, 5 दिसंबर 2016

व्हाट्सएप पर आपकी गर्लफ्रेंड कब किससे बातें कर रही हैं,

आईफोन के लिए:

व्हाट्सएप अकाउंट ओपन कर सेटिंग में जाएं। इसके बाद Data and storage usage पर क्लिक करें। फिर storage usage पर टैप करें। अब जिस व्यक्ति की आप चैट खोजना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। आपके सामने पूरी कन्वर्सेशन हिस्ट्री खुल जाएगी।


एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए:


सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन कीजिए। फिर उस कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको पता लगाना है। इसके बाद ऊपर की ओर दायीं तरफ तीन डॉट दिए होंगे, उसपर क्लिक कर दें। फिर More पर टैप करें और फिर Email chat क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें Without Media और Attach Media ऑप्शन दिया गया होगा। इसमें से आपको Without Media सेलेक्ट करना है। अब अपना मेल अकाउंट खोलें और चैट डाउनलोड करें। आखिरी में पूरी बातचीत नोटपैड पर कॉपी करें। इसके बाद नोटपैड में सर्च क्वेरीज का इस्तेमाल करें। इससे आपको मैसेज काउंट और मंथली मैसेज काउंट पता चल जायेगा।


शनिवार, 3 दिसंबर 2016

स्मार्टफोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक महज 5 मिनट में ऐसे करें अनलॉक

हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे फोन भी अनलॉक हो जाएगा और आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा।
1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन से मेमोरी कार्ड को निकालिए।

2. अब उसे पीसी से कनेक्ट करें। पीसी में अरोमा फाइल मैनेजर डाउनलोड कर उसे मेमोरी कार्ड में कॉपी कर दें।

3. अब मेमोरी कार्ड को वापस फोन में लगा दें।

4. इसके बाद पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को एकसाथ प्रेस करें। इससे आपके फोन में स्टॉक रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा।

5. रिकवरी मोड ओपन होने के बाद आप ऊपर नीचे जाने के लिए वॉल्यूम + और वॉल्यूम – बटन का इस्तेमाल करें और सेलेक्ट करने के लिए मिडिल बटन का इस्तेमाल करें।

6. यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Install Zip from SD Card पर क्लिक करना है।
इसके बाद एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें।

7. इंस्टॉल होने के बाद रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा।

8. इसके बाद आप सेटिंग्स पर जाएं। फिर नीचे स्क्रॉल करें, यहां आपको Automount all devices on start पर क्लिक करें और फिर बाहर आ जाएं।

9. एक बार फिर Install Zip from SD Card पर क्लिक करें और एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें।

10. इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर ओपन हो जाएगा।

11. इसके बाद डाटा फोल्डर में जाएं फिर सिस्टम फोल्डर पर टैप करें। इसके बाद आपको gesture.key या फिर password.key को सर्च करना है।

12. इनमें से जो भी ऑप्शन आपको मिले उसे डिलीट कर दें। इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर से बाहर आ जाएं। फिर फोन को रीबूट कर दें।

13. रीबूट होने के बाद आपके फोन से पासवर्ड या पैटर्न लॉक रीमूव हो जाएगा।

14. अब आप सेटिंग्स में जाकर फिर से पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

रिलायंस जिओ 4जी सिम को 3जी हैंडसेट पर कैसे चलाएं?

1. इसके लिए आपको महज MTK Engineering Mode एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है।

2. इसके बाद एप को ओपन करें। यहां आपको मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना होगा।

3. फिर एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4. नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सेलेक्ट करें।

5. सेटिंग्स को सेव कर अपना फोन रीस्टार्ट करें। बस, इसके बाद आपके 3जी फोन में रिलायंस जिओ की 4जी सिम एक्टिव हो जाएगी। -